मंगलवार को आबू धाबी में हुए ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा है। विशाल रानीडिहा स्थित संस्कृति एकेडमी में कोच कल्याण सिंह के साथ प्रैक्टिस करते हैं। कोच ने बताया कि दाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज विशाल को खेल पाना इतना आसान नहीं है।

गोरक्षनगरी के मिस्ट्री स्पिनर विशाल निषाद इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते नजर आएंगे। पंजाब किंग्स ने उनको ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा है। विशाल के चयन के बाद बुधवार को घर पर जश्न का माहौल रहा। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां जाहिर कीं।